मोबाइल फोन को मोड़ने की क्या आवश्यकता है लेकिन फिर भी यदि आपके पास ऐसा फोन हो जिसे आप न सिर्फ मोड़ सकते हैं बल्कि वह कागज की तरह एकदम पतला भी हो? यदि यह आपको ख्वाब लग रहा है तो अब सच हो चुका है।
अमेरिका के लास वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो-2011 में एक ऐसा मोबाइल पेश किया गया जो मुड़ भी सकता है। इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कोरिया की सैेमसंग ने इसके दो प्रोटोटाइप बनाए हैं। इसमें से एक फोन तो ऐसा है जो अर्धगोलाकार रुप में मुड़ सकता है। इसकी टच स्क्रीन 4.5 इंच और 800 बाय 480 पिक्सेल की है। यह कागज की तरह बेहद पतला है यानी सिर्फ 0.3 मिलीमीटर।
कंपनी का दावा है कि इस फ्लेक्जिबल एमोलेड स्क्रीन में पहले पेश की गई बेंडेबल स्क्रीन का रिजोल्यूशन चार गुना अधिक है। इसकी खासियत है कि यह अधिक गर्मी भी झेल सकता है।
सैमसंग एमोलेड स्क्रीन टीवी सेट्स के लिए भी इस्तेमाल करने पर काम कर रहा है। कंपनी का कहना है कि शो में इसकी सफलता के बाद मार्केट फीडबैक के आधार पर इसका कर्मिशियल उत्पादन शुरू किया जा सकता है। कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। अब देखते हैं यह फोन मोबाइल जगत में क्या बदलाव लाता है।
खासियत +
कागज से भी पतला
एमोलेड स्क्रीन
टच स्क्रीन 4.5 इंच, 800 बाय 480 पिक्सेल
अमेरिका के लास वेगास के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो-2011 में एक ऐसा मोबाइल पेश किया गया जो मुड़ भी सकता है। इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कोरिया की सैेमसंग ने इसके दो प्रोटोटाइप बनाए हैं। इसमें से एक फोन तो ऐसा है जो अर्धगोलाकार रुप में मुड़ सकता है। इसकी टच स्क्रीन 4.5 इंच और 800 बाय 480 पिक्सेल की है। यह कागज की तरह बेहद पतला है यानी सिर्फ 0.3 मिलीमीटर।
कंपनी का दावा है कि इस फ्लेक्जिबल एमोलेड स्क्रीन में पहले पेश की गई बेंडेबल स्क्रीन का रिजोल्यूशन चार गुना अधिक है। इसकी खासियत है कि यह अधिक गर्मी भी झेल सकता है।
सैमसंग एमोलेड स्क्रीन टीवी सेट्स के लिए भी इस्तेमाल करने पर काम कर रहा है। कंपनी का कहना है कि शो में इसकी सफलता के बाद मार्केट फीडबैक के आधार पर इसका कर्मिशियल उत्पादन शुरू किया जा सकता है। कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। अब देखते हैं यह फोन मोबाइल जगत में क्या बदलाव लाता है।
खासियत +
कागज से भी पतला
एमोलेड स्क्रीन
टच स्क्रीन 4.5 इंच, 800 बाय 480 पिक्सेल
No comments:
Post a Comment
Please comment if you like the story