रवि पुष्य योग ,जब रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र होता है तो ऐसे में रवि पुष्य योग होता है |
इस योग में शुभ कार्य संपन्न किया जा सकता है जैसे,
वाहन क्रय
आभूषण क्रय
मंत्रो की सिद्धि
माणिक्य धारण
यंत्रो की सिद्धि
इस दिन सुबह उठकर अरुणोदय काल में स्नान आदि पवित्र होकर ताम्बे के बर्तन में जल लेकर उसमे शहद या गुड़ डालकर सूर्य को अर्ध्य दे उसके बाद आदित्य ह्रदय स्त्रोत का जाप करे इससे कुंडली में सूर्य का प्रभाव अनुकूल होता है।
इस दिन आक की जड़ धारण कर सकते हैं ,एक दिन पहले संध्या में इस पेड़ को आमंत्रण दे आये अगले दिन सुबह में उसका जड़ ले कर आये फिर उसका पंचोपचार पूजन कर के बाजु में धारण करें इससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और सूर्य का अनुकूल प्रभाव होगा ।
No comments:
Post a Comment
Please comment if you like the story